आज मेरे ब्लॉगिंग यात्रा का महत्वपूर्ण पड़ाव है आज मैं विधिवत रूप से ब्लॉगिंग की शुरुआत कर रहा हूं।
इस यात्रा का श्रेय प्राथमिक तौर पर अपने जिज्ञासु मन को देना चाहता हूं।वैसे भी मैंने अभी तक जो भी किया है अपने लिये कम और दूसरों के लिये ज्यादा किया है आज मैं इस ब्लॉग को स्वयं के नाम समर्पित करता हुं।
इस यात्रा की शुरुआत Blogging के बेसिक से की जानी चाहिये परन्तु भारतीय परंपरा के अनुसार शुभ मुहूर्त, इष्टदेव का स्मरण व पूजा पाठ से होना चाहिये।
इसलिये मैं अपना प्रथम भारत के महारथी bloggers के नाम समर्पित करता हुं।जैसा कि मैंने बताया कि मेरी ब्लॉगिंग के प्रति रुझान, जिज्ञासा व निर्णय इस लॉक डाउन के दौरान ही हुआ है और जिस पहले भारतीय ब्लॉगर को हमने पढ़ा वो हैं shoutmeloud.com के संस्थापक Er हर्ष अग्रवाल ।उनके ब्लॉग से मैंने बहुत कुछ जाना और सीखा है।उसके बाद तो मैंने और देशी विदेशी सफल ब्लॉगर को पढ़ा जाना जिसमें ई. अमित अग्रवाल का नाम प्रमुख हैं।जिन्हें भारत के आरम्भिक सफल ब्लॉगर में शुमार किया जाता है।इनका Blog labnol.in अब digital inspiration भारत का नम्बर वन कमाई वाला Blog है। अमित अग्रवाल ने कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद हैदराबाद की एक IT कम्पनी में साढ़े चार वर्षों तक नौकरी की लेकिन घर से दूर रहना उन्हें रास नहीं आया। अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर उन्होंने Fulltime Blogger बनने का निर्णय लिया।उनके इस निर्णय से परिवार के लोग हतप्रभ व नाराज थे लेकिन बहुत कम समय में उन्होंने खुद के निर्णय को सही साबित किया और आज खुद के बॉस है। ब्लॉग से उनकी अनुमानित मासिक कमाई लगभग डॉलर है।
हर्ष अग्रवाल भी इंजीनियर हैं उन्होंने भी नौकरी की जगह Blogging को फुलटाइम कैरियर बनाया और ब्लॉगिंग की शुरुआत Blogspot.com से की थी।आज देश के सफलतम ब्लॉगर में एक हैं इनकी उम्र अभी साल है और इनकी महीने की कमाई लगभग रुपये मासिक है। इनके अलावा मैंने Bloggingcage के कुलवंत नागी, moneyconnexion के प्रीतम नगराले के ब्लॉग को पढ़ा है और काफी कुछ सीखा है, देश के सबसे युवा ब्लॉगर व guideblogging के उमर कुरेशी,तेजी से बढ़ते Blogingos के Kritish Vyas, Neatblogging के रेड्डी को जानता हूं जो न सिर्फ अपने लिये धन व यश अर्जित कर रहे हैं बल्कि देश की युवा पीढ़ी को भी Blogging की ट्रेनिंग देकर ब्लॉगिंग को कैरियर के रूप में अपनाने के लिये प्रोत्साहित कर रहे हैं।
यदि आप ब्लॉगिंग की इच्छा रखते हैं परन्तु अभी भी असमंजस में हैं तो इन सफल ब्लोग्गेर्स को जरूर पढ़ना चाहिये।
आप देश के टॉप ब्लॉगर्स का अवलोकन करें।
अमित अग्रवाल | Labnol | $60,000 |
फैजल फारूकी | MouthShut | $50,000 |
हर्ष अग्रवाल | Shoutmeloud | $40055 |
श्रद्धा शर्मा। | yourstory.com | $30000 |
श्रीनिवास तामड़ा | 9lessions | $8,000 |
वरुण कृष्णन | FoneArena | $22,000 |
अरुण प्रभुदेसाई | Trak | $4,000 |
आशीष सिन्हा | NextBigWhat | $18,000 |
जसपाल सिंह | savedelete.com | $8,000 |
अमित भवानी | amitbhawani.com | $14,115 |
ये भारत के शीर्ष ब्लॉगर हैं परन्तु इसके पीछे सैंकड़ो ऐसे ब्लॉगर हैं जो महीने में 1000 से 5000 डॉलर की कमाई कर रहे हैं।
WP Hindi World के ब्लॉग पोस्ट में आप हिंदी भाषा के शीर्ष २० ब्लोगर्स के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।